भंडरा/लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र के उदरांगी पंचायत के सेगरा टोली गांव में बसुआ उरांव के घर के पास स्थित चापाकल के पास उदरंगी पंचायत में 14वीं वित्त की राशि से सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है. उदरंगी पंचायत के सेगरा टोली गांव में सोख्ता निर्माण का अभिकर्ता परवेज अंसारी को बनाया गया है.
सोख्ता का निर्माण पांच हजार छह सौ रुपये की लागत से की जा रही है. कुल 12 सोख्ता का निर्माण किया जाना है. सेगरा टोली के ग्रामीणों ने बताया कि सोख्ता के निर्माण में बिचौलियों द्वारा उदरंगी गांव से दो बाल मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है. दोनों बाल मजदूरों की उम्र 13 वर्ष है और दोनों स्थानीय विद्यालय के छात्र हैं. इस संबंध में उदरंगी पंचायत की मुखिया जयंती उरांव से बात करने का प्रयास किया गया पर उनसे बात नहीं हो पायी.