10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सढ़ाबे पंचायत में लगा जनता दरबार

कैरो : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कैरो प्रखंड के सढ़ाबे पंचायत भवन में जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राशन कार्ड के कुल 20 आवेदन प्राप्त किये गये. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, […]

कैरो : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कैरो प्रखंड के सढ़ाबे पंचायत भवन में जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राशन कार्ड के कुल 20 आवेदन प्राप्त किये गये. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाओं में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए.

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचल अधिकारी रूबी कुमारी, जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक व अन्य मौजूद थे. इस अवसर पर प्रज्ज्वलित बिहार कला दल के कलाकारों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया. दल में नायिका सुनीता कुमारी के साथ अन्य कलाकारों में सोनी उरांव, पार्वती, सुमन, रुपेश, दीपेश, सुकरमुनि, ललीता, शेखर और अरविंद शामिल थे.

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के 15 लाख लाभुकों को पहली किस्त 10 अगस्त को उनके बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी. उज्ज्वला योजना के तहत 14 लाख लाभुकों को 30 सितंबर तक गैस कनेक्शन, चूल्हा व भरा हुआ सिलिंडर दिया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा इस योजना के पूर्व लाभुकों को भी दूसरी गैस भरायी मुफ्त दी जायेगी.

16 अगस्त से 23 सितंबर तक गोल्डेन कार्ड का वितरण अभियान चलाया जायेगा. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 18 वर्ष उम्र पूरा करनेवाली अविवाहित बालिका जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है, उन बालिकाओं को राज्य सरकार 10 हजार रुपये देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें