लोहरदगा : रांची विवि के निर्देशानुसार बलदेव साहू कॉलेज में वर्ष 2019- 20 सत्र की कक्षा शुरू हो गयी है. डॉ कंजीव लोचन व प्रो निखिल कुमार ने बच्चों को कोर्स के बारे में बताया. विभिन्न पत्रों के प्रमुख प्रश्नों से बच्चों को अवगत कराया गया.
उन्हें बताया गया कि 15 से 20 दिनों के अंदर सभी नये छात्रों को विवि में पंजीयन कराना जरूरी है. 15 अगस्त तक प्रतिदिन कक्षा आने पर ही वे पंजीयन फॉर्म ले सकेंगे व उसे भर कर जमा कर सकेंगे. उन्हें बताया गया कि सेमेस्टर सिस्टम में हर तीन महीने में परीक्षा होती है, उनमें उपस्थित होना अनिवार्य है.