कुड़ू (लोहरदगा) : जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव निवासी तथा लोहरदगा जिला झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक की मौत करंट लगने से हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत काम कराने वाली कंपनी के लोगों पर है. मौके पर कुड़ू अंचल प्रशासन तथा पुलिस पहुंची. बताया जाता है कि ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत 11 हजार वोल्ट का कनेक्शन किया गया था.
विद्युतीकरण करानेवाली कंपनी ने बगैर ग्रामीणों के घरों में कनेक्शन किये विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी थी. शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे ट्रांसफर में लगे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. झामुमो जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रजाक अपने खेत में लगी फसल को देखने जा रहे थे. इसी बीच वे तार के चपेट में आ गये़ इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. अब्दुल रजाक को बचाने के लिए दौड़े जमरूदीन अंसारी भी चपेट में आ गया था.
उसे किसी प्रकार बचाया गया. जमरूदीन का इलाज कुड़ू सीएचसी में चल रहा है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य करा रहे कंपनी पर मामला दर्ज करने, मृतक के परिजन को मुआवजा तथा एक को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. अंचल प्रशासन ने परिवारिक पेंशन योजना के तहत नकद मुआवजा तथा विधवा पेंशन देने की घोषणा की है. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे थे.