प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 1224 में 449 शिक्षकों के पद रिक्त
लोहरदगा : शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिले में हाई स्कूल में शिक्षकों के स्वीकृत पद 408 हैं. इसमें 95 शिक्षक पदस्थापित हैं, जबकि 313 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इसी तरह प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 1224 पद स्वीकृत हैं. इनमें 775 शिक्षक पदस्थापित हैं.
449 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या होगा. जिले में हाई स्कूल 36 एवं प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की संख्या 642 है. जिले में 36 उच्च विद्यालयों में से 22 का भवन है. पांच भवन का निर्माण कार्य हो रहा है.
नौ विद्यालयों को भवन की आवश्यकता है. इसी तरह जिले के 642 विद्यालयों में 575 विद्यालय का भवन दुरुस्त है. 41 का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है और 27 विद्यालयों को भवन की जरूरत है.
– गोपी कुंवर –