लोहरदगा : जिले में बिजली संकट से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है. जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से हर तबके के लोग परेशान हैं. एक तो गर्मी चरम पर है और ऊपर से बिजली नदारत रहने से लोगों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर जब राजनीतिक दल के लोगों ने कुछ नहीं किया, तो लाचारी में आम जनता सड़क पर उतरी.
तब बिजली व्यवस्था में आंशिक सुधार हुआ. सोमवार नौ जून को बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर आम नागरिकों ने पावर गंज चौक जाम किया था. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम हुआ और इस दरमियान एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीपीओ ए रिजवी एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया था. बिजली की समस्या को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने आंदोलन की घोषणा तो की थी, लेकिन बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है.
लोहरदगा जिला में नागरिकों द्वारा किये गये आंदोलन का ही नतीजा है कि पिछले दो दिनों से जिले को फुल लोड बिजली मिल रही है. लोहरदगा जिला में लोकल फाल्ट के कारण बिजली बाधित हो रही है और उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. जानकार बताते हैं कि लेाहरदगा पावर सबस्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफारमर लगा है, जो पर्याप्त नहीं है. जब तक यहां 10 एमवीए का ट्रांसफारमर नहीं लगाया जायेगा और 11 हजार के बिजली के तार को बदला नहीं जायेगा, तब तक लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव नहीं है. पुराने जजर्र तार लगातार टूटते रहते हैं और जहां कहीं भी बिजली के तार टूटते हैं, तो पूरे शहर की बिजली काट दी जाती है, क्योंकि बिजली विभाग ने अब तक एबी स्वीच नहीं लगाया है.
लोहरदगा में तीन जून को बिजली 23 घंटे 46 मिनट मिली और उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति 18 घंटे 21 मिनट की गयी. 4 जून को 23 घंटा 18 मिनट बिजली मिली और उपभोक्ताओं को 16 घंटा 53 मिनट, 5 जून को 23 घंटा 15 मिनट बिजली मिली और उपभोक्ताओं को 16 घंटा 55 मिनट, 6 जून को 23 घंटा 37 मिनट बिजली मिली, उपभोक्ताओं को 20 घंटा 37 मिनट, 7 जून को 24 घंटा बिजली मिली और उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की गयी 13 घंटा 25 मिनट, 8 जून का जिले को बिजली मिली 23 घंटा 57 मिनट और उपभोक्ताओं को 19 घंटा 45 मिनट बिजली दी गयी. 9 जून को फुल लोड बिजली मिली और उपभोक्ताओं को 16 घंटा बिजली दी गयी. 10 जून को भी फुल लोड 15 मेगावाट बिजली मिली, लेकिन उपभोक्ताओं को मात्र 8 घंटे बिजली की आपूर्ति की गयी . जाहिर है कि लोकल फाल्ट के कारण बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है. यदि बिजली विभाग की व्यवस्था में सुधार किया जाये, तो निश्चित रूप से यहां के लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी.