7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुआ चांद का दीदार, ईद आज ईद को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

लोहरदगा : शुक्रवार को जिले में अलविदा जुमा की नमाज लोगों ने अदा की. हर मस्जिद में काफी संख्या में नमाजी पहुंचे थे जिसके कारण जगह कम पड़ गयी इसके बाद नमाजियों ने सड़क पर दरी बिछा कर अलविदा जुमे की नमाज अदा की. अलविदा जुमा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अलविदा […]

लोहरदगा : शुक्रवार को जिले में अलविदा जुमा की नमाज लोगों ने अदा की. हर मस्जिद में काफी संख्या में नमाजी पहुंचे थे जिसके कारण जगह कम पड़ गयी इसके बाद नमाजियों ने सड़क पर दरी बिछा कर अलविदा जुमे की नमाज अदा की. अलविदा जुमा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अलविदा जुमा के नमाज में लोगों ने अमन-चैन व शांति की दुआ मांगी. जुमे की नमाज के बाद ईद की खरीदारी में लोग जुट गये.भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सीसीटीवी कैमरे से भी पूरी व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी. जिले में ईद की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे समाप्ति की ओर जा रहा है वैसे-वैसे ईद को लेकर लोगों की बेकरारी बढ़ते जा रही है. बाजार में रौनक भी बढ़ गयी है. हर ओर मेला सा दृश्य नजर आ रहा है. सजी दुकानें ग्राहकों की पसंद के समान से भरे पड़े हैं.

ईद के रंग में बाजार रंग गये हैं. बाजार में सैकड़ों की संख्या में अस्थाई दुकान सजाये गये हैं. लगभग सभी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. लोहरदगा के बाजार में रमजान में सिर्फ सेवई ही नहीं बल्कि कई किस्म के खजूर और मिश्वाक भी उपलब्ध हैं. सेवई में रिंग लच्छा और चाईना लच्छा 120 रुपये, रेड और बनारसी लच्छा सौ रुपये जबकि लखनवी लच्छा अस्सी रुपये मार्केट में बिक रहे हैं. लेकिन रिंग और चाइना लच्छा की बिक्री खूब हो रही है. उधर खजूर में मदीना का कलमी मशहूर और स्वादिष्ट है और यह आठ सौ रुपये किलो मिल रहा है. ईरान का हार्मोनी, कौसर, ब्लैक डायमंड और लिबर्टी लाइफ खजूर की इस रमजान में खूब बिक्री हुई है. अरबी खजूर और मिश्वाक भी पूरे रमजान में खूब बिके. जानकारों की मानें तो खजूर सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. सेवई, अत्तर, खजूर, बकरखानी, टोपी और महिलाओं के लिए नये-नये डिजाइन के श्रृंगार संबंधित उत्पाद के दुकान सज-धज कर तैयार हैं. बाजार में रोजेदारों के लिए बकरखानी 50 रुपये, सिरमौल 10 से 50 रुपये तथा महबूबी 30 रुपये प्रति पीस उपलब्ध है. देर रात तक दुकान खुले रह रहे हैं और रात में लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर में जगह-जगह ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है. महीने भर के इंतजार के बाद ईद की चांद का दीदार लोगों को हुआ.

नमाज का समय तय : ईद को लेकर अंजुमन इस्लामियां ने नमाज का समय तय कर दिया है. अंजुमन इस्लामियां के सेक्रेटरी फिरोज राही ने बताया कि ईद की पहली जमात की नमाज ईदगाह मे पढ़ी जायेगी. ईदगाह के जामा मस्जिद के इमाम सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा करायेंगे. इसके बाद नमाज-ए-ईद-उल-फितर की दूसरी जमात की नमाज जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद को छोड़ कर शहर के अन्य मस्जिदों में सुबह 9:15 बजे पढ़ी जायेगी. यहां पर मस्जिदों के इमाम नमाज अदा करायेंगे़ जबकि ईद-उल-फितर की तीसरी और आखिरी जमात की नमाज जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद में सुबह 9:30 बजे अदा की जायेगी. जामा मस्जिद में इमाम हाफिज मकबूल अजीजी नमाज अदा करायेंगे़ जबकि बेलाल मस्जिद में कारी अब्दुल हमीद नमाज की इमामत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें