कुडू (लोहरदगा) : बुधवार के देर शाम लगभग 9 बजकर 58 मिनट पर अचानक भूकंप का झटका महसूस किया गया. लगभग 14 सेकेंड तक धरती हिलती रही. अचानक हुए इस कंपन से कुडूवासी घर से निकल कर सड़क पर आ गये. लगभग 10 बजे अचानक घर में रखा सामान, पलंग, गोदरेज हिलने लगा, जमीन हिलने लगी, लोग डर से सड़क पर निकल आये. धोबीटोला, न्यू बस स्टैंड, इंदिरा गांधी चौक, ब्लॉक मोड़, बाजार टांड़ में भूकंप के झटके महसूस किये गये.
भंडरा-लोहरदगा. भंडरा एवं आस पास के इलाके में 21 मई की रात में भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मंच गयी. लोग घरों से बाहर निकल गये. भूकंप का प्रभाव का लोग चर्चा करने लगे. इससे किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.