13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों से मजदूरी कराना अपराध

बालश्रम उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम लोहरदगा : राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज के सभाकक्ष में बाल संरक्षण संस्था के तत्वावधान में बालश्रम उन्मूलन, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि अनुरंजन कुमार, बालकृष्ण सिंह, प्रवेज आलम उपस्थित थे. कार्यक्रम में बालश्रम पर आधारित पेंटिंग, निबंध, स्लोगन एवं […]

बालश्रम उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम

लोहरदगा : राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज के सभाकक्ष में बाल संरक्षण संस्था के तत्वावधान में बालश्रम उन्मूलन, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल संरक्षण पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि अनुरंजन कुमार, बालकृष्ण सिंह, प्रवेज आलम उपस्थित थे. कार्यक्रम में बालश्रम पर आधारित पेंटिंग, निबंध, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रओं द्वारा स्वागत गान एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर किया गया.

स्वागत भाषण राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि विरेंद्र कुमार ने क हा कि बालश्रम आधारित पेंटिंग, निबंध, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य है कि बच्चे यह समङो कि बालश्रम कराना अपराध की किस श्रेणी मे आता है और 14 आयु वर्ग के कम के छात्रों को लालच देकर या जबरन श्रम कराना अनुचित है. बच्चों का इस अवधि में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. उन्हें अवरूद्ध करना अनुचित है.

यदि कहीं भी ऐसा अवकाश के दिनों में भी कराया जाता है तो यह दंडनीय अपराध है. किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि बालश्रम की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम किया जायेगा. अनुरंजन कुमार ने कहा कि यदि कही भी ऐसा कार्य जबरन या लालच देकर कराया जाता है तो यह अपराध है. कार्यक्रम को अरविंद वर्मा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन रश्मि खेस एवं धन्यवाद ज्ञापन बबलू कुमार वर्मा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उसरुलाईन कॉन्वेंट की छात्र नीलम कुमारी को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में चित्रंकन में प्रथम लोकेश यादव, द्वितीय कृष्ण उरांव, तृतीय पार्वती कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सेजल कुमारी, द्वितीय लोकेश यादव, तृतीय सुजित उरांव, क्विज प्रतियेागिता में प्रथम पार्वती कुमारी, द्वितीय सेजल कुमारी, तृतीय लोकेश यादव, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश यादव, द्वितीय सेजल कुमारी, तृतीय पार्वती कुमारी रही. प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता में लगभग दो सौ छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. मौके पर सलोमी लकड़ा, मीना देवी, जयमा देवी, सारो देवी, गुड़िया देवी, नीलम देवी,शांति भगत, सीमा वर्मा, मोनिका खेरवार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें