Advertisement
खेल में रोजगार की असीम संभावना : सुखदेव
लोहरदगा : 7वां प्रदीप कुमार टोप्पो मेमोरियल ट्राॅफी का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, विशिष्ट अतिथि सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, कृषि वैज्ञानिक धर्मजीत खेरवार तथा तारकेश्वर पासवान उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का महत्व भी बढ़ गया […]
लोहरदगा : 7वां प्रदीप कुमार टोप्पो मेमोरियल ट्राॅफी का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत, विशिष्ट अतिथि सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, कृषि वैज्ञानिक धर्मजीत खेरवार तथा तारकेश्वर पासवान उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का महत्व भी बढ़ गया है. आज खेल के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.
अनुशासन के साथ कोई भी काम करने से हमें सफलता अवश्य मिलती है. हारने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अगले प्रतियोगिता में दुगुना उत्साह के साथ प्रयास करना चाहिए. टीम के खिलाड़ियों को टीम भावना एवं लक्ष्य के अनुसार खेलना होगा.
इससे पूर्व प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में एनवाइसी महुआटोली ने गुमला एलेवन को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया़ वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एसएसओएफसी भुजनिया ने आर्यन एफसी को हराया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एनवाइसी महुआटोली ने भुजनिया को 2-1 से पराजित कर प्रदीप कुमार टोप्पो मेमोरियल ट्राॅफी पर कब्जा किया.
प्रतियोगिता का बेस्ट गोलकीपर रवेन लकड़ा, बेस्ट डिफेंस दसु, बेस्ट मीड फिल्डर गुडू तिर्की तथा बेस्ट प्लेयर पलानियस को घोषित किया गया. मैच का संचालन नेशनल रेफरी मनोज कुमार साहू, अनमोल कुजूर, रौशन मुंडा तथा पन्नेराम द्वारा किया गया.
इस अवसर पर अभिनव सिद्धार्थ, बसंत तिर्की, प्रेम भगत, विनोद टोप्पो, प्रवीण टोप्पो, फुलदेव उरांव, अजित भगत, मनोज उरांव, मनोज एक्का, महेंद्र महतो, जयझंडा लकड़ा, आशामुनी टूटी, आलोक साहू, जॉन वेस्ली मिंज, अमित एक्का, प्रदीप राम सहित काफी संख्या में खेलप्रेमीमौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement