19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का प्रकोप बढ़ा, लोग परेशान

सुबह में और शाम ढलते ही गांव और शहर की सड़कें सूनी हो जा रही है लोहरदगा : जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड के इस मौसम में लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. ठंड के कारण सड़के […]

सुबह में और शाम ढलते ही गांव और शहर की सड़कें सूनी हो जा रही है
लोहरदगा : जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड के इस मौसम में लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. ठंड के कारण सड़के सुबह में विरान नजर आती है़ वहीं शाम ढलते ही गांव और शहर की सड़के सुनी हो जाती है.
लोग सुबह-शाम अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. ठंड के इस मौसम में अंडे की बिक्री में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. गर्म कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. बाजार में भी ग्राहकों की आवाजाही शाम के वक्त कम देखी जा रही है. ठंड से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. कड़ाके की इस ठंड ने गरीबों को खासा परेशानी में डाल रखा है.
बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है. सदर अस्पताल के अलावे निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बुखार, खांसी, सर्दी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों का आना-जाना बदस्तूर जारी है. ठंड को लेकर सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है. ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी बदतर है. बढ़ते ठंड के कारण रोज कमाने-खाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ते ठंड के बावजूद अब तक कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है जो लोगों को राहत प्रदान करे. कंबल वितरण का कार्य भी पूरे तरीके से शुरू नहीं हुआ है. जरूरतमंद लोग प्रशासन से कंबल मिलने की आस लगाये बैठे हैं लेकिन अब तक जरूरतमंदों को कंबल नहीं दिया गया है और न ही किसी स्वयंसेवी संस्था द्वारा ही कंबल बांटने का काम किया जा रहा है. इससे गरीबों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें