स्वास्थ्य उपकेंद्र एएनएम के भरोसे
उदघाटन के बाद से बंद है ब्लड संग्रह केंद्र
कुडू (लोहरदगा) : विगत छह माह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में एंटी रैबिज सूई नहीं है. इसके अलावे कई जीवन रक्षक दवाएं भी नहीं हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. केंद्र में एक वर्ष पहले ब्लड संग्रह केंद्र काउंटर का शुभारंभ किया गया था.
ब्लड को रखने के लिए फ्रीजर मंगाया गया, पांच केवीए का स्टेब्लाइजर खरीदा गया. स्टेब्लाइजर उदघाटन के एक सप्ताह बाद ही चोरी हो गया. इस कारण ब्लड संग्रह केंद्र बंद हो गया.
एंटी रैबिज वैक्सीन जल्द आयेगा : प्रभारी : केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के सिंह ने कहा कि एंटी रैबिज वैक्सीन जल्द कुडू में उपलब्ध होगा. रोस्टर का पालन कराया जायेगा. चिकित्सक स्वास्थ्य उपकेंद्र में जायेंगे. ब्लड संग्रह केंद्र को जल्द चालू कराया जायेगा.
रात में नहीं चलता जेनेरेटर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में छह शैय्या बेड की व्यवस्था है. यहां सिर्फ संस्थागत प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती महिलाओं को ही भरती लिया जाता है. रात्रि में जेनेरेटर भी नहीं चलाया जाता है.