11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालमिया कंपनी के सेल्स प्रमोटर ऑफिस का उद्घाटन

लोहरदगा़: शहरी क्षेत्र के मिशन चौक पर डालमिया कंपनी के सेल्स प्रमोटर ऑफिस का उद्घाटन कंपनी के जोनल हेड गिरिश रंजन बोहिदार ने किया. इस मौके पर श्री बोहिदार ने कहा कि लोहरदगा जिला में सेल्स प्रमोटर ऑफिस खुलना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है. इस आॅफिस से खास कर डालमिया कंपनी के डीलरों […]

लोहरदगा़: शहरी क्षेत्र के मिशन चौक पर डालमिया कंपनी के सेल्स प्रमोटर ऑफिस का उद्घाटन कंपनी के जोनल हेड गिरिश रंजन बोहिदार ने किया. इस मौके पर श्री बोहिदार ने कहा कि लोहरदगा जिला में सेल्स प्रमोटर ऑफिस खुलना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है. इस आॅफिस से खास कर डालमिया कंपनी के डीलरों को विशेष फायदा होगा.

यहां कंपनी के डीलरों के तमाम तरह की समस्याओं का निदान होगा. उन्होंने कहा कि डालमिया कंपनी के कार्यालय के खुल जाने से इस क्षेत्र में कंपनी द्वारा सामाजिक गतिविधियां भी संचालित की जायेगी और कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करेगी. उन्होंने जिले के सेल्स प्रमोटर राजेंद्र महतो राजू को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और बेहतर करें ताकि जिले का नाम रोशन हो. मौके पर एरिया हेड चंदन प्रभात ने कहा कि डालमिया सिर्फ व्यवसाय ही नहीं करती है बल्कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन भी करती है. लोहरदगा में आफिस खुल जाने से अपने दायित्वों के निर्वहन में सुविधा होगी.

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत सेल्स प्रमोटर राजेंद्र महतो राजू ने पुष्पगुच्छ देकर किया़ वहीं धन्यवाद ज्ञापन पंकज महतो ने किया. मौके पर सीनियर सेल्स ऑफिसर प्रणव कर्माकर, टेक्निकल ऑफिसर शशांक कुमार, राजेंद्र महतो, विनय अग्रवाल, मोहित राय, उदय सिंह, उज्जवल आनंद, विनोद महतो, अनमोल टोप्पो, राजेश गुप्ता, संदीप दूबे, गौतम तिवारी, मंटू साहू, किशोर बंका, सचिन पोद्दार, मनोज साहू, अजहर इमाम, राजन प्रसाद, रोलू कुमार, उपेंद्र प्रसाद, राकेश साहू, जितेंद्र महतो, मथुरा महतो, भीम महतो, परमानंद अग्रवाल, डॉ शैलेश कुमार, मुरलीधर अग्रवाल, निलेश गुप्ता, छोटू जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें