कुड़ू:जामुनटोला मोड़ के समीप नवनिर्मित स्टूडेंट पब्लिक स्कूल कुड़ू का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू तथा संस्थान के निदेशक सत्येंद्र कुमार गुप्ता की मां तारामनी साहू ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
थाना प्रभारी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है. पहले जहां लोगों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने के लिए समय मिल जाता था अब केवल पढ़ाई होती है. कुड़ू के लिए शिक्षा के क्षेत्र में स्टूडेंट पब्लिक स्कूल मील का पत्थर साबित होगा. बशर्ते निदेशक और शिक्षक पुरी ईमानदारी के साथ स्कूल के विकास में अपना योगदान दें. इससे पहले संस्थान में पहुंचने पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची और कुड़ू के कलाकारों ने ऐसा समा बांधा की मौजूद लोग देखते रह गये.
मंच संचालन रेशमा टोप्पो ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अंजनी कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य अंजनी कुमार गुप्ता, शिक्षिका शांति एक्का, सुषमा मिंज, अंजना टोप्पो, अर्चना टोप्पो, रीता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रीति सिंह, स्वेता शालिनी सिंह, किरण सांगा, सीमा होरो, कुड़ू थाना के सअनि मुरारी कुमार, लव कुश, समाजसेवी बिनोद राम, अखिलेश सिंह, हीरा लाल यादव, रामनरेश, शिक्षक रमेश साहू, महेश, आंनद, शुभम समेत अन्य मौजूद थे़