10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़कें प्राथमिकता के आधार पर बनेंगी : विधायक

लोहरदगा: सदर प्रखंड के बंजार किस्को से बक्सी तक विधायक सुखदेव भगत के अनुशंसा से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का विधायक द्वारा आधारशिला रखी गयी. विधायक श्री भगत के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया. यहां पर समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के […]

लोहरदगा: सदर प्रखंड के बंजार किस्को से बक्सी तक विधायक सुखदेव भगत के अनुशंसा से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का विधायक द्वारा आधारशिला रखी गयी. विधायक श्री भगत के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया. यहां पर समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक श्री भगत ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम के दौरान उन्होंने बंजार किस्को, बक्सी गांव के ग्रामीणों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. कई ऐसे और भी सड़कें हैं जिनका निर्माण कार्य चल रहा है.
और भी जर्जर सड़क हैं जिनको प्राथमिकता के आधार पर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में अन्य कई समस्याएं हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. ग्रामीणों को सुविधा मिले और क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए वे कटिबद्ध हैं. जनसमस्याओं का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता है. हमने जो वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे. मौके पर ग्रामीणों ने सुखदेव भगत को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. विधायक श्री भगत ने कहा कि जिन विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रहा है, वे फॉर्म भर कर शीघ्र जमा करें, उन्हें पेंशन दिलायेंगे.

वैसे वृद्ध जिनको पेंशन मिलती थी और बंद हो गया है इस विषय को गंभीरता से लिया जायेगा. इस विषय पर अधिकारियों से बात कर पेंशन जल्द चालू करवाने की बात विधायक ने कही साथ ही समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही. मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अभिनव सिद्धार्थ, साजिद अहमद चंगू, बिरमत भगत, रूपनाथ महतो, सईद अंसारी, मडुवा पाहन, बोधे उरांव, उर्मिला उरांव, सुमित्रा उरांव, शनिचरवा उरांव, विकास साहू, मिथलेश गोप, अरुण उरांव, रमेश साहू, आमोद महली, महावीर उरांव, देवमनी उरांव, प्रदीप उरांव, कबीर अंसारी, बबलू सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें