Advertisement
छठ महापर्व को लेकर बड़ा तालाब की सफाई शुरू
लोहरदगा : छठ महापर्व को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने बड़ा तालाब की सफाई का काम शुरू करा दिया है. उन्होंने तालाब की सफाई का काम अपनी निगरानी में शुरू करायी है. श्री एक्का ने कहा कि छठ महापर्व के मौके पर बड़ी संख्या में छठ व्रती इस तालाब में अर्घ्य देनी […]
लोहरदगा : छठ महापर्व को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने बड़ा तालाब की सफाई का काम शुरू करा दिया है. उन्होंने तालाब की सफाई का काम अपनी निगरानी में शुरू करायी है. श्री एक्का ने कहा कि छठ महापर्व के मौके पर बड़ी संख्या में छठ व्रती इस तालाब में अर्घ्य देनी है. ऐसी स्थिति में इस तालाब में गंदगी से लोगों को परेशानी होगी.
उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब यहां के लोगों की जन भावनाओं से जुड़ा है. ऐसी स्थिति में तमाम लोगों का दायित्व बनता है कि तालाब को स्वच्छ रखें. श्री एक्का ने कहा कि बड़ा तालाब की सफाई को लेकर डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. यथाशीघ्र इसका जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण का कार्य संपन्न कराया जायेगा. कहा कि लोहरदगा शहर को साफ, स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इस काम में शहरवासियों का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन चाहता है कि लोहरदगा शहर एक माॅडल शहर के रूप में विकसित हो और इस दिशा में काम किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में इसकी तस्वीर सामने आयेगी.
श्री एक्का ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से अपील की है कि वे लोग किसी को भी आवास निर्माण के नाम पर नाजायज पैसा न दें. कोई अधिकारी कर्मचारी नगर परिषद में अवैध राशि की मांग करता है, तो इसकी सूचना सीधे हमें दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement