भक्ति व उल्लास के साथ मनी रामनवमी
लोहरदगा : केंद्रीय महावीर मंडल के तत्वावधान में रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा थानाटोली से निकल कर सुभाष चौक, तेतरतर टंगरा टोली एवं सुनहला संघ से मिलन हुआ. शोभा यात्रा में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न अखाड़ों के लोगों का मिलन हुआ. लोग पारंपरिक हथियार एवं गाजे बाजे के साथ चल रहे थे. महावीरी झंडे एवं गाजे बाजे के साथ चल रहे लोग रामलखन जानकी, जय बोलो हनुमान की का नारा लगा रहे थे.
पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया था. शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. बड़ा तालाब के पास अंजुमन इसलामिया के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शीतल पेय, जल, चना व गुड़ के प्रबंध किये गये थे. जुलूस में गाजे बाजे के साथ शामिल युवाओं की टोली में जबरदस्त उत्साह का माहौल था. शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से गुजर कर मैना बगीचा पहुंचा.
शोभायात्रा में शामिल लोग : रामनवमी की शोभायात्रा में केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर, सुबोध राय, राजेंद्र प्रसाद खत्री, सुधीर चंद्र कुंवर, ओम प्रकाश सिंह, मोहन दूबे, आनंद पांडेय, राजेंद्र महतो, अरुण वर्मा, मथुरा महतो, राकेश राय, राधारमण प्रसाद, सुधीर कुमार चौधरी, मदन मोहन पाठक, कृष्णा सिंह, रामकुमार सिंह, प्रमेश्वर साहू, सरोज महतो, रोहित कुमार साहू, राजेश महतो, अशोक पोद्दार, ब्रजबिहारी प्रसाद, राजकिशोर महतो, शिवदयाल साहू, विदेशी साहू, काजल दत्ता, प्रदीप राणा, प्रेम किशोर प्रजापति, विजय जायसवाल, लाल ओंकार शाहदेव, तरुण कुमार साहू, विकास वर्मा, शशि कुमार वर्मा, पंकज लाल गुप्ता, हेमंत वर्मा, पंकज कुंवर, मनोज दास, सुजित कुमार राय, अशोक रजक, प्रभात भगत, राजकुमार वर्मा, सूरज साहू, नरेश साहू, आकाश भगत, मुरारी महतो, आकाश कुमार, रिंकु वर्मा, पारस वर्मा, शंभु अग्रवाल, निरज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सरोज वर्मा, गोलू चौहान, चंदन कांस्यकार, बजरंग करुवा, मदन उरांव, अजय सोनी, जितन राम, मनोज प्रसाद, उज्जवल खत्री, संजय नायक, विनय प्रजापति, अभय साहू, सीताराम गुप्ता, सुनील महली, रंजित लक ड़ा, मिथलेश कुमार, अमित कुमार, प्रमोद प्रजापति, शंकर ठाकुर, संतोष सिंह, उदय शंकर कुंवर, विरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सुधीर अग्रवाल, सच्चिदानंद अग्रवाल, डॉ टी साहू, आलोक साहू, अजय मित्तल, मिथुन महतो, महेंद्र महतो, कृष्णा सिह, अरविंद जायसवाल, सूरज अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय वर्मन, अशोक खत्री, धनंजय कास्यकार, कवंलजित सिह, मुकेश दूबे, संजय खत्री, अभय वर्मा, मनोज दास, पंकज मिश्र, राजू सर्राफ, प्रभात भगत , डब्ल्यू जायसवाल, चंदन गोयल, पारस वर्मा आदि मौजूद थे.