कुडू (लोहरदगा) : लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशी, समर्थक बेचैन होते जा रहे हैं. मतदाता खामोश हैं. मतदाताओं से उनकी राय जानने के लिए बात की गयी. सुंदरू निवासी संजय बैठा ने कहा कि चुनाव में जनता की याद नेताओं को आती है. वादा खिलाफी करने वाले प्रत्याशियों को माकूल जवाब दिया जायेगा.
कुडू निवासी सबीर अंसारी ने कहा कि तेज तर्रार, युवा प्रत्याशी पहली पसंद हैं. विकास करने वाला प्रत्याशी हो. सिंजो निवासी शकील ने बताया कि क्षेत्र में समय देने वाला हो, क्षेत्र की समस्या के प्रति सजग हो ऐसे प्रत्याशी को पसंद करते हैं. जिंगी निवासी कंचन राम ने कहा कि युवा ईमानदार एवं तेज तर्रार प्रत्याशी पहली पसंद है. जिंगी के हीरा गुप्ता ने कहा कि वादा तोड़ने वाला प्रत्याशी पसंद नहीं है. दोबा निवासी पवन लकड़ा ने बताया कि युवा प्रत्याशी पहली पसंद है.