कैरो-लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी पंचायत के चिप्पो गांव में सोमवार दोपहर हुए वज्रपात से चिप्पो गांव निवासी गरीब किसान सुखदेव उरांव के सात मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशियों के मौत होने से सुखदेव उरांव के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन हो गयी है.
सुखदेव मूल रूप से किसान है. वज्रपात से मवेशियों की मौत होने से किसान को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी अनुसार बारिश के दौरान सभी मवेशी पेड़ के नीचे बंधे थे. सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव उरांव ने कहा कि किसान को अंचल प्रशासन की ओर से सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.