Advertisement
शौचालय निर्माण की धीमी गति से नाराज
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में शौचालय निमार्ण की प्रखंडवार समीक्षा बैठक की गयी. मौके पर डीसी ने कहा कि केवल शौचालय निर्माण का लक्ष्य हासिल करना ही स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम को बनाये रखने तथा बरताव में बदलाव लाने को अधिक महत्व दिया […]
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में शौचालय निमार्ण की प्रखंडवार समीक्षा बैठक की गयी. मौके पर डीसी ने कहा कि केवल शौचालय निर्माण का लक्ष्य हासिल करना ही स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम को बनाये रखने तथा बरताव में बदलाव लाने को अधिक महत्व दिया जाना चाहिए.
बैठक में पेशरार प्रखंड के तुईमू और रोरद पंचायत में शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में निर्धारित शौचालय निर्माण को शत-प्रतिशत पूरा करें. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि कैरो प्रखंड के नरौली एवं लोहरदगा प्रखंड के हेसल में निर्मित शौचालय के संबंध में शिकायतें मिल रही है. शौचालय निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता होगा़ बैठक में शौचालय निर्माण का क्रॉस वेरीफिकेशन कराने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम को दिया.
उपायुक्त ने अधिकारियों को सात जून को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करने, शीघ्र जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने तथा स्वच्छता ग्राहियों का दो दिनी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया.शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए जागरूकता लाने का भी निर्देश दिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, अरविंद कुमार, नवाज नूर, प्रवेज अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement