19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से नहीं मिल रहा राशन, प्रखंड कार्यालय घेरा

आदिम जनजाति समुदाय के कार्डधारियों को पिछले दो माह से राशन नहीं मिल रहा है.

बरवाडीह. प्रखंड के आदिम जनजाति समुदाय के कार्डधारियों को पिछले दो माह से राशन नहीं मिल रहा है. इसके लेकर शुक्रवार को जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में नावाडीह, चुगरु, हरातू, जुरूहार, हेदेहास व मुर्गीडीह के लोगों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि को आवेदन सौंपा कर राशन मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें फरवरी व मार्च माह का राशन नहीं मिला है. इससे पहले भी पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार इसी राशन पर निर्भर हैं. राशन नहीं मिलने के कारण वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी विभागों में लूट मची हुई है. एक कर्मी दो-तीन विभागों का प्रभार दे दिया गया है. इस वजह से लोगों का काम भी नहीं हो पा रहा है. अगर यही आलम रहा तो 10 अप्रैल के बाद जोरदार आंदोलन करेंगे. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि ने कहा कि पीवीटीजी परिवारों को पैकेट (प्लास्टिक के बोरी) में पैक करके अनाज मुहैया कराया जाता है. पैकिंग करने वाला पैकेट उपलब्ध नहीं होने के कारण उन लोगों को अनाज मुहैया नहीं हो पा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी से पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से पहले सभी लोगों को अनाज मुहैया करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें