गारू के 22 गांवों में पसरा है अंधेरा
Advertisement
गारू में छह दिनों से बिजली नहीं, दूरसंचार सेवा बाधित
गारू के 22 गांवों में पसरा है अंधेरा गारू-लातेहार के बीच 33 केवीए लाइन में आयी है फॉल्ट गरमी में लोगों को हो रही है परेशानी गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड में छह दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. साथ ही बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा ठप है. इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ […]
गारू-लातेहार के बीच 33 केवीए लाइन में आयी है फॉल्ट
गरमी में लोगों को हो रही है परेशानी
गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड में छह दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है. साथ ही बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा ठप है. इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गारू में सोमवार को आंधी पानी चलने के कारण गारू-लातेहार के बीच 33 केवीए लाइन में फाॅल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है. गारू के 22 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली बाधित रहने के कारण लोग गरमी से बेहाल हैं. गारू के रविकांत सिंह, सुरेंद्र कुमार,लहसन राम, विजय प्रसाद ने बताया कि बिजली विभाग लातेहार के इइ की लापरवाही के कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. अधिकारियों का लापरवाही का नतीजा है कि छह दिन बाद भी फाॅल्ट ठीक नहीं किया जा सका है.
इधर बिजली के बाधित रहने के कारण छिपादोहर का बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भी काम नहीं कर रहा है. इससे छिपादोहर समेत गारू, महुआडांड़, बारेसाढ़ में दूरसंचार सेवा फेल हो गयी है. बरवाडीह के सहायक अभियंता एमके सिंह ने बताया कि फाॅल्ट दूर करने का प्रयास चल रहा है. शीघ्र ही बिजली बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement