बालूमाथ : बालूमाथ ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बुधवार को तेतरियाखाड़ कोलियरी में हो रहे ट्रक लोडिंग तथा ट्रकों के प्रवेश में भारी अनियमितता को लेकर सीसीएल परियोजना कार्यालय के समक्ष बुधवार को अनिश्चितकालिन आमरण अनशन शुरू किया़ ट्रक ओनर एसोसिएशन ने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार के नाम लिखित आवेदन देकर कहा है कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में बालूमाथ के ट्रकों को बाहरी व भीतरी बता कर प्रवेश और लोडिंग में कई महिनों से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है़
तेतरियाखाड़ तथा बसीया पंचायत के लोग लोकल ट्रक बता कर रंगदारी करते हुए गाड़ियों का प्रवेश प्रत्येक दिन करा लेते हैं और उसी दिन लोडिंग करा कर ट्रकों को निकाल भी लेते है़
जबकि बालूमाथ के ट्रक को एक-एक सप्ताह लोडिंग करने में लग जाता है़ इस अनियमितता के खिलाफ ट्रक ओनर एसोसिएशन पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहा है़
लातेहार के तत्कालीन उपायुक्त रवीशंकर शुक्ला ने तेतरियाखाड़ में अनियमितता की जांच करायी थी़ सत्यता आने के बाद उन्होंने 14 सूत्री निर्देश जारी किया था तथा तत्कालीन थाना प्रभारी परियोजना पदाधिकारी को इस पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा था़ लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उपायुक्त के आदेश पर कोई अमल नहीं हुआ़
संघ ने कहा है कि जब तक हमलोगों की मांगे नहीं मानी जाती है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा़ अनशन करनेवालों में मो जुबैर, मो रिजवान, नामेश्वर कुमार, गिरेंद्र यादव, शिव साव, राजू पासवान, मो जहुर समेत कई लोग शामिल है़ं