7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च 2018 तक लातेहार होगा खुले में शौच से मुक्त

बीडीओ को इस लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करने का िदया निर्देश लातेहार : जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार […]

बीडीओ को इस लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करने का िदया निर्देश
लातेहार : जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मार्च 2018 तक लातेहार जिले के सभी प्रखंडों को हर हाल में खुले में शौच से मुक्त कर लिया जायेगा. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जिला प्रशासन के पास इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने जिले सभी कनीय अभियंताओं को अपने कार्यक्षेत्र में रहकर ही दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को रिक्त पड़े सेविका एवं सहायिका पदों को चयनित कर प्रस्ताव बनाकर जिला को प्रेषित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सरकारी मापदंडों को पूर्ण करते हुए यह कार्य तीन दिनों के अदंर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सभी महिला पर्यवेक्षिका को कम से कम दस कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर कुपोषण उपचार केन्द्र तक लाने का निर्देश दिया. खाद्यान्न आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर को डाकिया स्कीम के तहत हर हाल में जिले के सभी आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के घर तक अनाज मुहैया कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले में आपूर्ति हो रहे बेंच-डेस्क की गुणवत्ता की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. स्वस्थ्य विभाग के सिविल सर्जन की बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को संस्थागत प्रसव में तेजी लाने का निदेश दिया.
विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के निबंधन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि 21 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास का समस्त विभागीय सचिवों का लातेहार आना तय है, इसके लिए पूरा प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है.
मुख्यमंत्री लातेहार खेल स्टेडियम में पंचायत स्तरीय स्वयं सेवकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन, जगबंधु महथा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत, संजय भगत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें