Advertisement
अपर समाहर्ता ने जूस पिला कर तुड़वायी भूख हड़ताल
लातेहार : मनिका प्रखंड में 14वें वित्त आयोग की योजनाओं में गड़बड़ी व बिना काम राशि की निकासी के विरोध में प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गयी. अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे ने पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान को जूस […]
लातेहार : मनिका प्रखंड में 14वें वित्त आयोग की योजनाओं में गड़बड़ी व बिना काम राशि की निकासी के विरोध में प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल सोमवार को समाप्त हो गयी.
अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे ने पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान को जूस पिला कर भूख हड़ताल तुड़वायी. श्री बागे ने बताया कि उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने मनिका प्रखंड में 14 वें वित्त आयोग की योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच टीम का गठन कर योजनाओं की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. जांच के बाद प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा जायेगा और सप्ताह भर में दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया.
मनिका प्रखंड के छह में से पांच राजस्व पंचायतों में उपायुक्त द्वारा गठित जांच दल के अधिकारियों ने पहुंच कर योजनाओं की जांच की. मनिका प्रखंड की उकामाड़ पंचायत में डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, नावाडीह में अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे, पोखरी में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, बेसना में जिला परिवहन पदाधिकारी फिलयुस बाखला, भदई बथान में जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा ने योजनाओं की जांच की.
ज्ञात हो कि मनिका प्रखंड की मनिका पंचायत में मुखिया एवं अन्य प्रखंड कर्मियों पर मनरेगा, 14 वें वित्त आयोग एवं शौचालय निर्माण की योजनाओं में अनियमितता बरतने एवं बिना कार्य कराये राशि निकाल लेने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement