13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 लाभुकों के बीच बांटा गया 63.28 एकड़ भूमि का वन पट्टा

लातेहार : लातेहार जिला स्थापना दिवस की 16 वीं वर्षगांठ के मौके पर बहुउद्देश्यीय भवन में परिसंपतियों का वितरण किया गया. मौके पर कल्याण विभाग द्वारा 57 लाभुकों के बीच 63.28 एकड़ भूमि वन पट्टा का वितरण किया गया. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व अनुमंडल […]

लातेहार : लातेहार जिला स्थापना दिवस की 16 वीं वर्षगांठ के मौके पर बहुउद्देश्यीय भवन में परिसंपतियों का वितरण किया गया. मौके पर कल्याण विभाग द्वारा 57 लाभुकों के बीच 63.28 एकड़ भूमि वन पट्टा का वितरण किया गया.
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन ने वन पट्टा का वितरण किया गया. सांकेतिक रूप से वन पट्टा पाने वालों में लातेहार के जगलदगा निवासी बुधु उरांव, रामदयाल उरांव, जमेदार उरांव, सुरेश उरांव, चंदवा के बंधन मुंडा, हरिलाल लोहरा, श्रीमान लोहरा, हरिचंद्र लोहरा व शिबु लोहरा शामिल हैं. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे शामिल थे. कार्यक्रम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोगाम सोसाइटी द्वारा 20 महिला ग्राम संगठन को एक-एक लाख रुपये (वीआरएफ) का वितरण किया गया.
इसके अलावा दस उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला ग्राम संगठन को प्रशस्ति पत्र दिया गया. गव्य विकास विभाग द्वारा 30 उत्कृष्ट दूध उत्पादकों को सामग्री प्रदान की गयी. वहीं कृषि विभाग द्वारा एक थ्रेशर मशीन का वितरण किया गया. श्रम विभाग द्वारा इस निबंधित मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में कुल 21 हजार रुपये का वितरण किया गया. वहीं मत्स्य विभाग द्वारा एक समिति को मोटरसाइिकल एवं एक मत्स्य मित्र को मोपेड उपहार में दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें