17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे चार ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

बालूमाथ : गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे चार ट्रैक्टर जब्त किया है. साथ ही तीन चालक को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. बालूमाथ थाना प्रभारी सुजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुरपा खलारी मार्ग से जंगल से करीब 10 टन कोयला का अवैध […]

बालूमाथ : गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे चार ट्रैक्टर जब्त किया है. साथ ही तीन चालक को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया.

बालूमाथ थाना प्रभारी सुजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुरपा खलारी मार्ग से जंगल से करीब 10 टन कोयला का अवैध उत्खनन कर चार ट्रैक्टर पर ले जाया जा रहा था. इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने स्वयं एक टीम गठित कर छापामारी की.

भगेया जंगल से चार ट्रैक्टर (01 ए 0एल 0 0445, 0 ज े0 एच 01 ए 0एस 0 4886, जे 0 एच 001ए 0एल0 0786, एक अन्य बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया गया. बालूमाथ थाना में 414, 33 वन्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. अफसर खां, मुस्तार खां, अहमद खां व शफीक खां (सभी ग्राम चकला, थाना चंदवा), चालक रंजन उरांव, दीपक उरांव व दिलीप उरांव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर तीनोंे चालक को लातेहार जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें