लातेहार : डीहीमुरुप रोड के घोड़गड़ा के पास अज्ञात लुटेरों ने बैंक कर्मी विकास कुमार से 97 हजार रुपये पिस्टल की नोक पर लूट लिया. डीहीमुरुप में सेंट्रल बैंक के ग्रामीण शाखा में बैंक कर्मी रुपये ले जा रहा था. घटना 3 बजे आस पास की है. मिली जानकारी के अनुसार बैंक में अधिक उपभोक्ता ने निकासी फॉर्म भरा था. बैंक में पैसे नहीं रहने के कारण बैंक कर्मी लातेहार से रुपये लेकर जा रहा था. तभी पीछे से दो बेलोरो में सवार अपराधी बैंक कर्मी को घोड़गड़ा के पास रोक लिया पिस्टल सटा दी और लूटकर भाग निकले.
जानकारी के मुताबिक लुटी गयी राशि में से 20 हजार रुपये बैंक कर्मी के बताये जा रहे है. लूट की घटना की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को दबोचने के लिए चंदवा,हेरहंज,बालूमाथ और मनिका पुलिस छापेमारी के लिए निर्देश दिया गया है.