10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ के बाद दो उग्रवादी गिरफ्तार एके-47 सहित कई हथियार बरामद

हेरहंज (लातेहार) : लातेहार जिले के हेरहंज थाना के सलैया पंचायत अंतर्गत कसमार गांव में सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो उग्रवादियों मनोज गंझू (कच्चा, हेरहंज) व छोटू ठाकुर (आरा, बालूमाथ) को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं, सर्च अभियान में आधुनिक हथियार, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद किये. पुलिस अधिकारियों ने […]

हेरहंज (लातेहार) : लातेहार जिले के हेरहंज थाना के सलैया पंचायत अंतर्गत कसमार गांव में सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो उग्रवादियों मनोज गंझू (कच्चा, हेरहंज) व छोटू ठाकुर (आरा, बालूमाथ) को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं, सर्च अभियान में आधुनिक हथियार, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद किये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर कार्तिक गंझू की टीम के सदस्य है़ं हेरहंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान : जानकारी के अनुसार, एसपी अनूप बिरथरे व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट कृष्णा प्रसाद चौबे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कसमार गांव में छापामारी अभियान चलाया गया़ सहायक कमांडेट श्री चौबे ने बताया कि सोमवार की दोपहर टीएसपीसी उग्रवादियों के गांव में जुटे होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम कसमार गांव पहुंची़ वहां उग्रवादी स्नान कर रहे थे. पुलिस को देखते ही उग्रवादी गोली चलाने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की ओर से करीब 20 चक्र गोली चली. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे. इसी क्रम में दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सर्च अभियान में शामिल अधिकारी व जवान : सर्च अभियान में एएसपी आरसी मिश्र, सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह, सीआरपीएफ सी/11 के गौतम कुमार, स्वरूप लायक, रामप्रकाश महतो, विनोद मुंडा, जिला पुलिस बल के जवान कामेश्वर राम, भोलानाथ भंडारी समेत अन्य जवान शामिल थे.

बरामद आधुनिक असलहे व अन्य सामान

मुठभेड़ के बाद कसमार गांव में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान एक इंसास राइफल, एक एके-47 राइफल, एक 315 राइफल, दो थ्री नॉट थ्री राइफल, एके-47 का 175 कारतूस, 315 बोर का 90 कारतूस, थ्री नॉट थ्री का 300 कारतूस, इंसास राइफल का 140 कारतूस, चार पिट्ठू बैग, तीन मोबाइल, एक घड़ी, 16 हजार तीन सौ अस्सी रुपये नकद, आठ मोबाइल चार्जर, चार सेट वर्दी, बैग व अन्य सामान बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें