Advertisement
जरूरतमंदों का नाम राशन कार्ड से कटा, परेशानी
बरवाडीह : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कई निर्धन व असहाय लोगों को राशनकार्ड से वंचित करने के कारण राशन नहीं मिल रही है. प्रखंड के उकामांड निवासी सोनू भुइयां (65) का पूर्व में अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्ड बनाया गया था. इससे उन्हें एक रुपये किलो अनाज उपलब्ध होता था. राष्ट्रीय खाद्य […]
बरवाडीह : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कई निर्धन व असहाय लोगों को राशनकार्ड से वंचित करने के कारण राशन नहीं मिल रही है. प्रखंड के उकामांड निवासी सोनू भुइयां (65) का पूर्व में अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्ड बनाया गया था. इससे उन्हें एक रुपये किलो अनाज उपलब्ध होता था. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सोनू भुइयां का पीला कार्ड बनना चाहिए था, लेकिन लाल कार्ड बना दिया गया. सोनू भुइयां को एक माह पूर्व बनाये गये लाल कार्ड से भी वंचित करते हुए सूची से उनका नाम हटा दिया गया.
वे अब अपना राशन कार्ड लेकर दुकानदार के पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दुकानदार द्वारा यह कहा जा रहा है कि उनका नाम राशन कार्ड की सूची से हटा दिया गया है. सोनू जैसे प्रखंड में 100 से अधिक अत्यंत निर्धन व जरूरतमंद लोगों का नाम सूची से गायब कर दिया गया है. गाैरतलब हो कि एक ओर जहां कई अत्यंत निर्धन लोगों का नाम सूची से हटा दिया गया है, वहीं कई साधन संपन्न लोगों का नाम अब भी लाल कार्ड से जुड़ा हुआ है.
कंप्यूटर की गलती से नाम हटा है : एमअो : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केएन झा ने बताया कि कंप्यूटर की गलती से कई जरूरतमंद लोगों का नाम कट गया है. नाम को फिर से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement