Advertisement
विद्यालयों में सुनिश्चित हो बच्चों का ठहराव: बीपीओ
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आयोजित जागरूकता अभियान लातेहार : जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार के निर्देश पर स्थानीय स्वर संगम म्यूजिकल्स, लातेहार के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केंद्र के पास स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत गीत संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम […]
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आयोजित जागरूकता अभियान
लातेहार : जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार के निर्देश पर स्थानीय स्वर संगम म्यूजिकल्स, लातेहार के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केंद्र के पास स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत गीत संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व शिक्षा अभियान के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) सुबोध कुमार चंदेल ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून की सफलता के लिए सामूहिक सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में वर्ष 2010 से षिक्षा का अधिकार कानून लागू है. इसके तहत छह से 14 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही और कहा कि विद्यालय में छात्रों का ठहराव सुनिश्चित हो इसके लिए मिल कर काम करना आवश्यक है.
कार्यक्रम का प्रारंभ बसंत व सुजीत कुमार के द्वारा गाये गये ‘शिक्षा के अपनाव ना’ गीत से हुआ. इसके बाद संस्था के कलाकारों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से बेटा और बेटी दोनों को विद्यालय भेजने की अपील की गयी और विद्यालय प्रबधंन समिति के अधिकार व दायित्वों का बोध कराया गया. मौके पर स्वर संगम के निदेशक अशीष टैगोर व विद्यालय के शिक्षिका व छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement