10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय प्रबंधन समिति का दायित्व अहम: डीइओ

लातेहार : जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने कहा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की भूमिका विद्यालय के संचालन में अहम होती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने अधिकार व दायित्व का बोध होना चाहिए ताकि विद्यालय का संचालन सही ढंग से हो सके. श्रीमती कुजूर शहर के बहुउद्देश्यीय भवन […]

लातेहार : जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने कहा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की भूमिका विद्यालय के संचालन में अहम होती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने अधिकार व दायित्व का बोध होना चाहिए ताकि विद्यालय का संचालन सही ढंग से हो सके.
श्रीमती कुजूर शहर के बहुउद्देश्यीय भवन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह सम्मेलन के उदघाटन के मौके पर बोल रही थी. इससे पहले डीइओ श्रीमती कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक एम टूडू, प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह, उप प्रमुख पावर्ती देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार एवं बीपीओ सुबोध कुमार चंदेल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टूडू ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की. प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह ने लोगों से शिक्षा का महत्व समझने की अपील की. बीइइओ श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों का दायित्व है कि वे विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना एवं अन्य वितरण मामलों पर नजर रखें, ताकि विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा का माहौल बन सके.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपी कन्हाई प्रसाद अग्रवाल ने मध्याह्न भोजना योजना के संबंध में कई जानकारी दी. उन्होंने मध्याह्न भोजन की मेन्यू से लेकर भोजन बनाने में बरते जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. संचालन बीपीओ ने किया. ने कहा कि विद्यालय के संचालन में शिक्षक, अभिभावक एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच सामंजस्य आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें