11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र ही हैं देश का भविष्य : राकेश

29वीं प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन लातेहार : सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के सूबेदार मेजर राकेश ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है. आज के छात्र कल के वैज्ञानिक, इंजीनियर, डाक्टर या प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति बन सकते हैं. आज देश को होनहार छात्रों की आवश्यकता है. श्री राजेश विद्या भारती विद्यालय द्वारा आयोजित […]

29वीं प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन
लातेहार : सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के सूबेदार मेजर राकेश ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है. आज के छात्र कल के वैज्ञानिक, इंजीनियर, डाक्टर या प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति बन सकते हैं. आज देश को होनहार छात्रों की आवश्यकता है. श्री राजेश विद्या भारती विद्यालय द्वारा आयोजित शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में 29 वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छात्रों में नैतिक, मानसिक, अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास आवश्यक है. विद्यालय जीवन में ही छात्रों में एक अच्छा नागरिक बनने की बुनियाद रखी जाती है.
सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिये सभी 500 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संचालक राजमणी प्रसाद ने कहा कि जीवन में हमेशा मृदुभाषी व व्यवहार कुशल होना चाहिए. अगर हम अपना जीवन सरलता, सहजता व कोमलता के साथ बितायें तो हमारा जीवन अधिक सुखद, सुंदर व आत्मनिर्भर बन सकेगा. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य उमेश नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर व सचिव रंजन प्रसाद समेत विद्यालय के कई शिक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें