लातेहार : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लातेहार को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना उनकी प्राथमिकता है. सांसद श्री सिंह बुधवार को स्थानीय जिला कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल सेंटर का उदघाटन कर रहे थे.
शहर के विभिन्न चौक चौराहों में सांसद कोटे की राशि से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सांसद श्री सिंह ने कहा कि लातेहार शहर को आधुनिक बनाने की दिशा में यह पहला कदम है. मौके पर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने सांसद के इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से ही शहर विकसित होगा. पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे ने कहा कि शहर में सीसीटीवी लगने से अपराध में कमी आयेगी और असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सकेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे आदि उपस्थित थे.