27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा उग्रतारा महोत्सव का आगाज

अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा चंदवा : नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं व मेला में आये लोगों को हर संभव सहायता जुटाने में महोत्सव समिति […]

अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
चंदवा : नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं व मेला में आये लोगों को हर संभव सहायता जुटाने में महोत्सव समिति लगी है.
आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. श्रद्धालुओं को भी मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा. मंच निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. मंगलवार की सुबह सभी कलाकार पहुंच जायेंगे. दोपहर बाद विधिवत महोत्सव का उदघाटन किया जायेगा. इसके मुख्य अतिथि विस अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव होंगे. तैयारी को लेकर डीएसपी पुरुषोतम कुमार सिंह, अभियान एसपी मनीष भारती, डीडीसी अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय कार्यक्रम स्थल पर देर शाम तक डटे रहे.
चार स्थानों पर होगी पार्किंग
महोत्सव में आने वाले वाहनों को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है. एनएच से आने वाली गाड़ियों के लिये रूट मैप बना लिया गया है. इसमें बालूमाथ की ओर से आने वाली गाड़ियां श्रीश्री उग्रतारा उच्च विद्यालय परिसर (पार्किंग नं. 1) में खड़ी होंगी. वहीं चंदवा की ओर से जाने वाली गाड़ियां नगर मोड़ के समीप (पार्किंग नं. 2) में खड़ी होंगी. वीआइपी गाड़ियां मंदिर पथ स्थित बरगद पेड़ (पार्किंग नं. 3) के समीप खड़ी होंगी. वीवीआइपी गाड़ियां मंदिर के पीछे (पार्किंग नं. 4) में खड़ी होंगी.
पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था
मंदिर के समीप स्थित विवाह मंडप को पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा उच्च विद्यालय नगर, मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला, नगर घांसी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में सैप व आइआरबी बटालियन के जवान मौजूद रहेंगे. सीआरपीएफ के जवान महोत्सव के दौरान पेट्रोलिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें