Advertisement
लातेहार : ओझा-गुणी के आरोप में वृद्ध की पिटाई
लातेहार : ओझा-गुणी के नाम पर जिले के जालिम पंचायत के बोड़ा गांव में आदिम जनजाति समुदाय के वृद्ध नयन अगेरिया की पिटाई की गयी. पिता को छुड़ाने गये पुत्रों राजेश व जुगेश्वर की भी पिटाई की गयी. घटना सोमवार रात नौ बजे की है. घायल वृद्ध को इलाज के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल […]
लातेहार : ओझा-गुणी के नाम पर जिले के जालिम पंचायत के बोड़ा गांव में आदिम जनजाति समुदाय के वृद्ध नयन अगेरिया की पिटाई की गयी. पिता को छुड़ाने गये पुत्रों राजेश व जुगेश्वर की भी पिटाई की गयी. घटना सोमवार रात नौ बजे की है. घायल वृद्ध को इलाज के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में गांव के ही महेश्वर अगेरिया, जगबीर अगेरिया, कामू अगेरिया, रणवीर अगेरिया व जलेश्वर अगेरिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सभी गांव से फरार हैं.
क्या है मामला : दो दिन पहले जगबीर अगेरिया की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था. एक दिन बाद ही उस बच्चे की मौत हो गयी. जगबीर ने इसके लिए नयन अगोरिया पर ओझा-गुणी कर बच्चे को मार देने का आरोप लगाया. इसके बाद उक्त लोगों ने नयन को किसी काम के बहाने घर बुलाया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी.
सुबह जब नयन के दो बेटों राजेश व जुगेश्वर को इसकी जानकारी मिली तो वह जगबीर अगेरिया के घर पहुंचे और पिता के बारे में पूछताछ कर छोड़ने की बात कही. इस पर उक्त लोगों ने दोनों बेटों की पिटाई कर दी. दोनों बेटों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. मंगलवार सुबह नयन को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बाद लातेहार थाना में उक्त पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement