लातेहार : खाद्यान्न निरीक्षक गुलाब लकड़ा ने शहर के कई होटलों, तेल मिलों एवं दुग्धशीतक केंद्र का औचक निरीक्षण किया. वहां से खाद्यान्न के नमूने लिय गये. श्रीमती लकड़ा के साथ एसीएमओ हेराल्ड हांसदा एवं सेनेटरी निरीक्षक जेडी शर्मा शामिल थे.
सबसे पहले श्रीमती लकड़ा एवं अन्य अधिकारी दुग्धशीतक केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया और दूध का नमूना जांच के लिए लिया. मौके पर डेयरी ऑफिसर विनोद कुमार सिन्हा एवं पर्यवेक्षक राजकिशोर से कई जानकारियां हासिल की. इसके बाद निरीक्षण दल पुराना बस स्टैंड स्थित दीपक स्वीट पहुंचा. यहां संचालक प्रवीण कुमार के लाइसेंस आदि की जांच की.
उन्होंने खाना बनाने का स्थान एवं अन्य साफ सफाई का निरीक्षण किया. दुकान के मिठाई जांच के लिए ली. इसके बाद दल ने शहर के कई तेल मिलों का भी निरीक्षण किया. मिष्ठान दुकानों में औचक निरीक्षण से यहां के मिष्ठान दुकानदारों में हड़कंप है.
नमूना रांची भेजा जायेगा : खाद्यान्न निरीक्षक गुलाब लकड़ा ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. खाद्यान्न में मिलावट व अन्य अनियमितता की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.