10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन प्रभावित गांवों को विकसित किया जायेगा

जिले के तीन प्रखंडों के छह गांवों में चल रहा है उत्खनन का काम लातेहार : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों के छह गांवों में उत्खनन का कार्य चल रहा है, […]

जिले के तीन प्रखंडों के छह गांवों में चल रहा है उत्खनन का काम
लातेहार : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों के छह गांवों में उत्खनन का कार्य चल रहा है, जिसमें महुआडांड़ के चिरो व कुकूदपाट, चंदवा प्रखंड के सिकनी व ब्रह्माणी-सासंग और बालूमाथ प्रखंड के बसिया व नगड़ा गांव शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि खनन कार्य से विस्थापित होने वाले लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी. इस गांवों को विकसित किया जायेगा. इन गांवों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं बहाल की जायेंगी. सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से लाभ का दो प्रतिशत सीधे खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट को दिया जायेगा. ट्रस्ट के माध्यम से गांवों को विकसित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के पास वर्तमान समय में दो करोड़ 93 लाख रुपये है. इस राशि को खनन कार्य से प्रभावित गांवों के विकास में खर्च किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि महुआडांड़ में सात एवं बालूमाथ में तीन यूनिट सोलर आधारित पंप सेट लगा कर सिंचाई सुविधा व पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी.
चंदवा प्रखंड के सिकनी व सासंग-ब्रह्मणी गांवों का भौतिक सत्यापन एवं सर्वे किया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा उपरोक्त गांव में की गयी शैक्षणिक व्यवस्था का अद्यतन प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने सांसग मध्य विद्यालय में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्त अविलंब करने का निर्देश दिया. खनन कार्य से प्रभावित सभी गांव के सभी घरों में शौचालय बनवाने का निर्देश पेजयल एवं स्वच्छता विभाग को दिया.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ वीएस दुबे, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला खनिज फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि प्रभाकर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार (लातेहार) व लव कुमार दुबे (मनिका), पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें