बालूमाथ : प्रखंड में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक हुई. इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया गया. प्रखंड कार्यालय/सभी पंचायत मुख्यालय में प्रात: आठ बजे, सीआरपीएफ कैंप में 8:10, सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में 8:15, सीडीपीओ/बीएचओ में 8:20, पेंशनर समाज कार्यालय में 8:25, भाजपा कार्यालय में 8:30, शहीद चौक पर 8:35, कांग्रेस कार्यालय 8:45, थाना में 8:50, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय 8:55, बैंक/अस्पताल/सीसीएल/पोस्ट ऑफिस में नौ बजे, हिंद भारती कार्यालय में 9:05, सांसद प्रतिनिधि कार्यालय 9:10, बीआरसी कार्यालय 9:15, ज्ञान तारा 9:20, जेवीएम कार्यालय 9:25, राजद कार्यालय 9:30, जदयू कार्यालय 9:35, रूरल मुसलिम वेलफेयर सोसाइटी 9:40, उवि विद्यालय में 10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बैठक में बीपीओ स्वीटी सिन्हा, एसआइ एस टोपनो, एम चौहान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो जुबैर, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र सिन्हा, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, डॉ सुरेश राम, ताहिर अंसारी, शशिभूषण प्रसाद सिन्हा, कैलाश सिंह, ललन कुमार, निर्मल सिन्हा, मो नेजामुदीन समेत कई लोग मौजूद थे.
तिरंगा मार्च निकलेगा : बैठक में 26 जनवरी को तिरंगा मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. हरिजन टोला, चांदनी मुहल्ला, बाजारटांड़, दुर्गा मंडप, थाना चौक, ब्लॉक कॉलोनी होते शहीद चौक में मार्च का समापन होगा. इसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व स्कूली छात्र भाग लेंगे.