लातेहार : लातेहार जिला मुख्यालय को हेरहंज एवं बालूमाथ से जोड़नेवाले तुबेद नदी पर बने अर्धनिर्मित पुल को पूरा करने को लेकर सरकार गंभीर दिखायी नहीं पड़ रही है. गत 16 जनवरी को सांसद इंदर सिंह नामधारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में उपायुक्त के हवाले से बताया गया था कि तुबेद पुल निर्माण योजना के शेष कार्य का समुचित मूल्यांकन एवं प्राक्कलन तैयार कराने हेतु प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार, रांची को पत्रंक 519/जवि दिनांक 19.09.2013 द्वारा अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बैठक में कार्यपालक अभियंता गामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल लातेहार को उपायुक्त के माध्यम से सरकार को स्मार पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. विगत चार वर्ष से इस पुल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. बताया जाता है कि नक्सलियों के फरमान के कारण पुल निर्माण कार्य बंद है. जिला सतर्कता एवं निगरानी की बैठकों में इस पुल का निर्माण कार्य पुलिस बल के सहयोग से पूरा कराने का निर्णय भी कई बार लिया जा चुका है.