10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के बदले गो दान की प्रथा प्रचलन में लायें

रविदास समाज ने दहेज रहित विवाह का संकल्प लिया लातेहार : आंबेडकर विचार परिषद के आह्वान पर लातेहार प्रखंड के डिही ग्राम के रविदास समाज ने दहेज रहित विवाह करने व कराने का संकल्प लिया है. परिषद द्वारा आयोजित रविदास कथा समारोह के दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में दहेज रोको अभियान के तहत सरकार […]

रविदास समाज ने दहेज रहित विवाह का संकल्प लिया
लातेहार : आंबेडकर विचार परिषद के आह्वान पर लातेहार प्रखंड के डिही ग्राम के रविदास समाज ने दहेज रहित विवाह करने व कराने का संकल्प लिया है. परिषद द्वारा आयोजित रविदास कथा समारोह के दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में दहेज रोको अभियान के तहत सरकार के बनाये कानूनों का अनुपालन करने का संकल्प लिया. निर्णय लिया गया कि दहेज लेकर शादी करने या दहेज देने वालों पर सामाजिक कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर कथा वाचक दिगंबर राम ने कहा कि आये दिन ऐसा मामला प्रकाश में आता है, जिसमें दहेज के चक्कर में पड़ कर समाज के लोग अपनी बेटियों को दिल्ली, राजस्थान एवं पंजाब जैसे राज्यों में बिचौलियों के हाथों बेच देते हैं. उन्होंने दहेज के बदले गौ दान की प्रथा को प्रचलन में लाने की अपील की. गांव में दहेज रोको अभियान की सफलता के लिए दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
समिति में सत्येंद्र राम, बसंती देवी, संतोष राम, शांति देवी, राजू राम, निलमति देवी, अजय राम, मन्नू देवी, कृष्णा राम व कुंति देवी को शामिल किया गया है. आयोजन की सफलता में गायत्री देवी, प्रदीप राम, सुषमा कुमारी, कुलदीप राम, अभय राज, रामधनी राम, अरुण कुमार रवि, वीरेंद्र राम, दशरथ कुमार रवि, सकिचन राम, संजय राम, संदीप कुमार रवि आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें