13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात वर पक्ष ने लौटाया दहेज

बेतला : पोखरी में मुसलिम समाज द्वारा दहेज बहिष्कार को लेकर पलामू प्रमंडल स्तरीय महासम्मेलन के आयोजन के बाद मंगलवार को पोखरी में आठ वर पक्ष के लोगो ने दहेज में ली गयी रकम को लौटाया. दहेज रोको अभियान के प्रमंडलीय अध्यक्ष हाजी मुमताज अली ने बताया कि पूरे पलामू प्रमंडल में यह अभियान तेज […]

बेतला : पोखरी में मुसलिम समाज द्वारा दहेज बहिष्कार को लेकर पलामू प्रमंडल स्तरीय महासम्मेलन के आयोजन के बाद मंगलवार को पोखरी में आठ वर पक्ष के लोगो ने दहेज में ली गयी रकम को लौटाया.
दहेज रोको अभियान के प्रमंडलीय अध्यक्ष हाजी मुमताज अली ने बताया कि पूरे पलामू प्रमंडल में यह अभियान तेज हो गया है. जगह-जगह से वर पक्ष स्वेच्छा से दहेज की रकम लौटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में लोगों ने शपथ लेकर दहेज मिटाने की बात कही है. जल्द ही पूरे पलामू प्रमंडल से दहेज प्रथा को समाप्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी लोग दहेज लेंगे, उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जायेगा. इसका ऐलान मसजिद से किया जा रहा है.
तीन लाख रुपये लौटाये : जिन लोगों ने दहेज की रकम लौटायी, उनमें पोखरी के बली मियां ने चैनपूर सेमरा के रोजिद मियां को पचास हजार रुपये, फजलू रहमान ने पांकी बनखेता के हनीफ अंसारी को तीस हजार रुपये, करिमन मियां ने पोखरी खुर्द के हदीश अंसारी को दस हजार रुपये, जलालुद्दीन मियां ने पाटन बरदिहा के मुक्तार अहमद को बीस हजार रुपये, मुरूबार के श्री अंसारी को पंद्रह हजार रुपये, शमसेर अंसारी ने बागीचा के जागीर अंसारी को तीस हजार रुपये, नेजाम अंसारी ने पोखरी के मंसूर अंसारी को सत्तर हजार रुपये, अली हुसैन अंसारी ने पोखरी के इबरार हुसैन को तीस हजार रुपये की राशि लौटायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें