लातेहार : एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के बड़ा बाबू उमेश चौधरी को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है.
उमेश चौधरी सेवानिवृत्त शिक्षिका दयावंती तिर्की से घूस के पैसे ले रहे थे. एसीबी के अधिकारी गिरफ्तार करने के बाद उन्हें रांची ले गये. मामले को लेकर दयावंती तिर्की ने एसबी से शिकायत की थी. उमेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने दयावंती तिर्की के काम अपने स्तर से पूरे कर दिये थे. वरीय अधिकारियों ने खर्च मांगा था. इस कारण दयावंती तिर्की से पैसे मांगे गये थे.