Advertisement
नेतरहाट में होगी इंजीनियरिंग-मेडिकल की कोचिंग
साइंस पढ़ने के लिए छात्रों को अब नहीं छोड़ना होगा संस्थान रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्लस टू स्तर पर साइंस की पढ़ाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा़ 10वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी प्लस टू की पढ़ाई के लिए विद्यालय में नामांकन नहीं लेते है़, जबकि विद्यालय में प्लस टू स्तर पर […]
साइंस पढ़ने के लिए छात्रों को अब नहीं छोड़ना होगा संस्थान
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्लस टू स्तर पर साइंस की पढ़ाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा़ 10वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी प्लस टू की पढ़ाई के लिए विद्यालय में नामांकन नहीं लेते है़, जबकि विद्यालय में प्लस टू स्तर पर साइंस व आर्ट्स की पढ़ाई की सुविधा है़
नेतरहाट विद्यालय समिति इस वर्ष से बच्चों को विद्यालय में इंजीनियरिंग व मेडिकल की कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायेगी़ इसके लिए विद्यालय समिति द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ समिति ने देश भर के कोचिंग संस्थानों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया है़ संस्थानों द्वारा आवेदन जमा किया जा रहा है़ कोचिंग स्थान के चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया है़
चयन कमेटी में नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति नरेंद्र भगत, आइएएस अधिकारी एनएन सिन्हा, विद्यालय के प्राचार्य विध्यांचल पांडेय, विद्यालय के गणित, भौतिकी व रसायन के विभागाध्यक्ष तथा पूर्व शिक्षक एचकेपी सिन्हा को शामिल किया गया है
25 अप्रैल को चयन कमेटी कोचिंग के लिए जमा आवेदन पर विचार करेगी़ संस्थान के चयन में इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि संस्थान का पूर्व का रिकार्ड कैसा रहा है़ पहले कितने विद्यार्थी संस्थान से आइआइटी व अन्य प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में सफल हो चुके है़ं
प्लस टू साइंस में 80 सीट
विद्यालय में प्लस टू साइंस के लिए 80 सीट निर्धारित है़ विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में प्रति वर्ष 100 विद्यार्थी शामिल होते हैं. शत-प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में सफल होते रहे है़
इनमें से 80 विद्यार्थी साइंस में नामांकन ले सकेंगे़, जबकि 20 सीट पर कला संकाय में नामांकन होगा़ नेतरहाट विद्यालय समिति द्वारा शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है़ विद्यालय के पीजीटी शिक्षक प्लस टू की कक्षा लेंगे़
कॉमर्स व लाॅ की पढ़ाई का भी है प्रस्ताव
नेतरहाट विद्यालय समिति द्वारा प्लस टू स्तर पर कॉमर्स व लॉ की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है़ इसके लिए समिति द्वारा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को प्रस्ताव सौंपा गया है़ कॉमर्स व लॉ की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के पद सृजन के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है़ विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद प्लस टू स्तर पर कॉमर्स व लॉ की पढ़ाई शुरू की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement