27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है जिला

लातेहार : मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि लातेहार जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. जिला को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दरकार है और इसमें सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. विधायक श्री सिंह शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में विद्यालय चले चलायें अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित […]

लातेहार : मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि लातेहार जिला शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. जिला को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दरकार है और इसमें सामूहिक भागीदारी आवश्यक है.
विधायक श्री सिंह शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में विद्यालय चले चलायें अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले विधायक श्री सिंह व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विधायक श्री सिंह ने इस अभियान को गांव गांव व टोला टोला चलाने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ा जा सके. उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि शिक्षक व छात्रों का संबंध मधुर होना चाहिए. बच्चों में यह भाव जगाना होगा कि वह विद्यालय में सिर्फ भोजन करने नहीं आते हैं, पढ़ाई भी आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ ब्लैक बोर्ड पर लिख देने से शिक्षकों का दायित्व खत्म नहीं होगा. उन्हें यह भी देखना चाहिए कि बच्चे उनकी बातों को कितना समझ रहे हैं. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, अंचलाधिकारी ललन प्रसाद, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोज मिंज आदि उपस्थित थे.
आठ से 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कारु दास व जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि आठ से 30 अप्रैल तक यह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान की सफलता में शिक्षकों की भूमिका अहम है. शिक्षक के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें