Advertisement
ट्रेन से दोनों पैर कट गया, इलाज के दौरान हुई मौत
बरवाडीह : थाना क्षेत्र के खुरा ग्राम के समीप बुधवार को सोनू राम का दोनों पैर ट्रेन से कट गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद निवासी सोनू राम की चार माह पूर्व खुरा ग्राम में शादी हुई थी. होली के अवसर पर वह अपने […]
बरवाडीह : थाना क्षेत्र के खुरा ग्राम के समीप बुधवार को सोनू राम का दोनों पैर ट्रेन से कट गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद निवासी सोनू राम की चार माह पूर्व खुरा ग्राम में शादी हुई थी. होली के अवसर पर वह अपने ससुराल आया हुआ था.
इस दिन अधिक शराब पीने के बाद वह अपने घर से 17 सी रेलवे गेट के समीप रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ था. इसी बीच गुजरती ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दोनों पैर कट गये. पैर कटने के बाद व रेलवे लाइन से दूर झाड़ी में जा गिरा. मार्ग से गुजरनेवाले की नजर उस पर पड़ी, तब उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के उपरांत उसे उचित इलाज हेतू अस्पताल के एंबुलेस से सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेजा गया . मेदिनीनगर में उसकी गहन इलाज के उपरांत नही बचाया जा सका. सोनू राम के निधन से उसके ससुराल वाले समेत इलाहाबाद के स्थित उसके परिजन शोक में डुबे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement