लातेहार : प्रभु यीशु का जन्म उत्सव का पर्व क्रिसमस की तैयारी यहां जोरों पर है. शहर के विभिन्न चर्चो को आकर्षक रुप से सजाया गया है. पहाड़पुरी व मिशनहाता स्थित चचरे में आकर्षक सजावट की गयी है.
संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में क्रिसमस की तैयारी की जा रही है. पहाड़पुरी स्थित चर्च में भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है. यहां विशाल चरनी बनायी गयी है. कोयल ग्रुप के द्वारा क्रिसमस एवं प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के गीतों की विशेष तैयारी की गयी है.
आयोजन की तैयारियों में संयुक्त चर्च समिति के सचिव भगतू नगेशिया के अलावा अध्यक्ष पीबी डांगवार, प्रभु दास कुजूर, पॉल एक्का, सुशील एक्का, दिलेश्वर कुजूर, एमपी राही, रीता लकड़ा, प्रवीण पूर्ति, मंजू मड़की, जोसेफ लकड़ा, पास्टर शिवनारायण तिवारी,खुरदुला एक्का, सुनील खेस, मंगल दास बेक, माइकल जाजर्, इसीदोर केरकेट्टा, अनूप खाखा, मोबेल टोप्पो, डेविड, सनातन आदि सक्रिय हैं. क्रिसमस को लेकर क्रिसमस सामिग्रयों की कई दुकानें यहां सज गयी हैं और इनमें लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है.