14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से निकलेगी भगवान शिव की बारात

लातेहार : आगामी सात मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली जायेगी. आयोजन की सफलता के लिए शिव विवाह मार्गदर्शक मंडल की बैठक स्थानीय बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मनोज दास शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिवरात्रि एवं शिव विवाह के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार […]

लातेहार : आगामी सात मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली जायेगी. आयोजन की सफलता के लिए शिव विवाह मार्गदर्शक मंडल की बैठक स्थानीय बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मनोज दास शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिवरात्रि एवं शिव विवाह के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी. श्री शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रात: पांच बजे प्राचीन शिव मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं को भगवान शिव का जलाभिषेक के लिए खोला जायेगा. इसके बाद संध्या चार बजे से भगवान शिव की बारात गाजे बाजे के साथ निकालीजायेगी. बारात मंदिर परिसर से निकल कर काली मंदिर परिसर तक जायेगी और इसके बाद पुन: शिव मंदिर परिसर पहुंचेगी.
यहां महाआरती की जायेगी और प्रसाद का वितरण किया जायेगा. मार्गदर्शक मंडल ने सभी आयोजनों में भाग लेने की अपील की है. बैठक में शंकर साव, मृणाल कुंवर, गजेंद्र प्रसाद, नंदन कुमार शौंडिक, आदित्य प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रंजन कुमार, मुरली प्रसाद समेंत कई लोग उपस्थित थे.
गर्भ गृह की पवित्रता बनाये रखने की अपील : बैठक के दौरान मंदिर के गर्भगृह की पवित्रता बनाये रखने की अपील आम श्रद्धालुओं से की गयी है. मंदिर के पुजारी मनोज दास शर्मा ने गर्भगृह में नारियल नहीं फोड़ने की अपील की है. उन्होंने गर्भगृह के दीवारों में सिंदूर आदि नहीं लगाने एवं फर्श पर नारियल नहीं फोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश एवं निकास के लिए बनाये गये नियमों का पालन करें, ताकि शिवरात्रि के मौके पर अधिक से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें