आम बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया
लातेहार : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सोमवार को पेश किये गये आम बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने नकारा है. विपक्ष के नेताओं ने इस बजट में विजन की कमी बतायी, तो सत्ता पक्षों के लोगों ने कहा कि इस बजट में वह सब कुछ है जो एक आम बजट में होना चाहिए. पेश है बजट पर लोगों की राय :
– कांग्रेस के जिला महासचिव पंकज तिवारी ने कहा कि इस बजट में कुछ भी नया नहीं है. सरकार के पास कोई विजन नहीं है, जिसे आम लोगों के सामने रख सके. बजट पेश कर औपचारिकता पूरी की गयी है.
– स्वर्णिका स्टूडियो के संचालक संदीप कुमार अग्रवाल (बोस्टू) ने कहा कि सरकार ने छात्रों का ख्याल रखा है. मोबाइल, टेबलेट एवं कंप्यूटर के मूल्यों में वृद्धि नहीं कर छात्रों को बड़ी राहत दी है.
– वैष्णव दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. सरकार ने पहली बार घर खरीदने पर छूट देने की घोषणा की है.
– जिला तेलिक साहु समाज के जिला अध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद ने कहा कि सरकार ने पांच करोड़ बीपीएल परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन देने एवं प्रति परिवार एक लाख रुपये तक का मेडिकल बीमा करने की घोषणा की है, जो सराहनीय कदम है.
– जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि परमिट राज सिस्टम खत्म करने का निर्णय सराहनीय है. छोटे करदाताओं को बड़ी राहत मिली है.