10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड की हत्या के विरोध में रेल परिचालन बाधित

डीआरएम के आश्वासन के बाद शुरू हुआ परिचालन रेलवे गार्डों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जायेगा : डीआरएम बरवाडीह : बरवाडीह रेल खंड के कुमांडी-हेहेगडा रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा मालगाड़ी में गार्ड एमएल राम (45) की हत्या किये जाने के विरोध में रेल परिचालन बाधित रहा. घटना की सूचना पर धनबाद रेल […]

डीआरएम के आश्वासन के बाद शुरू हुआ परिचालन
रेलवे गार्डों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जायेगा : डीआरएम
बरवाडीह : बरवाडीह रेल खंड के कुमांडी-हेहेगडा रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा मालगाड़ी में गार्ड एमएल राम (45) की हत्या किये जाने के विरोध में रेल परिचालन बाधित रहा. घटना की सूचना पर धनबाद रेल मंडल प्रबंधक बीबी सिंह अन्य रेल अधिकारियों के साथ बरवाडीह पहुंचे.
डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड के डब्बे का जायजा लिया, जिसमें एमएल राम का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद डीआरएम रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर गार्ड काउंसिल के वरीय सदस्य एसके सिंह, डी प्रसाद व अन्य गार्ड धरने पर बैठे हुए थे. गार्डों ने डीआरएम से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने, एमएल राम की बची हुई नौकरी का पूर्ण वेतन देने, मुख्य रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी लगाने, रात्रि में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बीच स्टेशनों व सुनसान स्टेशनों में मालगाड़ी को नहीं रोकने समेत अन्य मांगें की. इस पर डीआरएम ने एमएल राम के परिवारवालों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू हो सका
धरना पर बैठने वालों में गार्ड काउंसिल के सचिव जेपी मेहरा, जीपी पासवान, पीके शर्मा, कयूम अंसारी, उपेंद्र प्रसाद, एसी हेम्ब्रम, डी प्रसाद समेत बरवाडीह, धनबाद, मुगलसराय, गढ़वा समेत अन्य जगहों के 100 से अधिक रेलवे गार्ड धरना पर बैठे हुए थे.
शुक्रवार की रात हुई थी गार्ड की हत्या
शुक्रवार की रात रेल गार्ड एमएल राम टोरी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी लेकर आ रहे थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने कुमांडी व हेहेगडा रेलवे स्टेशन के बीच रात्रि 9 बजे लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना ट्रेन के चालक कुंदन कुमार व सहायक चालक रंजन ने बरवाडीह में स्टेशन प्रबंधक टी मुर्मू व अन्य अधिकारियों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें